Hindi News

indianarrative

Monday Remedies: ग्रहदोष दूर करना हो या पैसों की किल्लत, हर सोमवार को करें दूध से करें ये पांच आसान उपाय

courtesy google

दूध जहां हमारी सेहत को ताकतवर बनाता हैं, तो वहीं हमारे घर से वास्तुदोष को दूर भी करता है। ज्योतिषशास्त्र में दूध से जुड़े कई उपाय है। दूध चन्द्रमा का कारक ग्रह माना जाता है। अगर दूध से जुड़े उपायो को सोमवार को किए जाए तो  समस्त ग्रहों का अनिष्ट टल सकता है। ऐसे में नजरदोष, बार-बार दुर्घटना होना, पैसों की किल्लत आदि समस्याओं से बचा जा सकता है। चलिए आपको बताते है कि जानते हैं दूध से जुड़े वो उपाय, जिन्हें सोमवार को करने से लाभ मिलता है।

कुंडली में ग्रहदोष दूर करने के लिए- सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।‌‌‌ फिर शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।‌‌‌ लगातार 7 सोमवार इस उपाय को करें। मान्यता है कि इससे कुंडली में ग्रहदोष दूर होते हैं।‌‌‌ इसके साथ ही मनचाहा फल मिलता है।

नजर दूर करने के लिए- रविवार की रात 1 गिलास दूध सिरहाने रखकर सोएं। अगली सुबह यानी सोमवार को नहाकर व साफ कपड़े पहनकर दूध को बबूल पेड़ की जड़ में डाल आए। ऐसा कुछ रविवार की रात करने से नजरदोष से बचाव होगा। इसके अलावा आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।

पैसों की किल्लत दूर करने के लिए- सोमवार को शिवलिंग पर दूध-मिश्रित जल चढ़ाएं। साथ ही रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का करीब 108 बार जप करें। इसके अलावा हर पूर्णिमा को दूध- मिश्रित जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें। साथ ही चंद्र देव से घर-व्यवसाय में उन्नति देने की प्रार्थना करें। इससे घर में पैसों की किल्लत दूर होने में मदद मिल सकती है।

कुंडली में गुरु ग्रह को करें शुभ- शाम के समय दूध में चीनी, केसर या हल्दी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। दूध चढ़ाते समय ऊँ नमः शिवायः का जाप करते रहें। मान्यता है कि इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए- लोहे के बर्तन में चीनी, दूध, घी और पानी मिलाएं। फिर पीपल वृक्ष की छाया के नीचे खड़े होकर इसे पेड़ की जड़ पर चढ़ाएं। मान्यता है इस उपाय से घर में लक्ष्मी माता का स्थाई वास होता है।‌‌ इससे आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।