Hindi News

indianarrative

रणवीर सिंह की ’83’ टीजर को देख लगे ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे, लौटे भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक पल

courtesy google

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म '83' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर उस दिनों की यादे ताजा कर देगा, जब भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। ये टीजर रिलाएंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से आज ही सुबह रिलीज किया गया है। 59 सेकंड के इस टीजर में क्रिकेट के मैदान में भारत के उस मुकाबले को खेलते हुए दिखाया गया है जिसमें इंडिया ने इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने पाकिस्तान को बनाया कंगाल! सरकार आने के बाद 70% बढ़ा कर्ज का भार

टीजर में आप देख सकते है कि स्टेडियम में भारी भीड़ है और मैच रोमांचक मोड़ पर है। तभी बैट्समैन गेंद को ऊपर मारता है और गेंद को पकड़ने के लिए दो खिलाड़ी दौड़ते है। जिनमें एक रणवीर सिंह और दूसरे जतिन सरना हैं। जैसी ही दोनों एक पास पहुंचते हैं टीजर खत्म हो जाता है। टीजर में जैसा रोमांच दिखा है उससे दर्शकों की ट्रेलर और फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। आपको बता दें कि फिल्म 83 उस समय की कहानी पर बनी है जब भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने लगाई Virat Kohli की 'क्लास', वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

1983 के विश्व कप में भारत के संघर्ष तो दिखाने के लिए सभी ने बहुत मेहनत की है। साथ ही साथ पूर्व क्रिकेटर्स जो उस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे उनकी मदद ली गई है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म पर करीब 3 साल से काम चल रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, धैर्य करवा, जतिन सरना और बोमन ईरानी जैसे शानदार कलाकार मौजूद है। ये फिल्म 24 दिसबंर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।