दुनिया में जब भी कोई प्रोडक्ट लॉन्च होता है तो सबसे पहले कंपनी की नजर भारत के मार्केट पर रहता है। भारतीय मार्केट से ही यह तय होता है कि, ये प्रोडक्ट हिट होगा या फ्लॉप। इसके पीछ वहज यह है कि भारत घनी आबादी वाला देश है जहां से देश के साथ साथ कई देशों की अर्थव्यवस्था तय होती है। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए भी भारतीय बाजार काफी बड़ा महत्व रखता है। देश में इन दिनों कोई स्मार्टफोन कंपनियों का कब्जा है जिसमें से एक है वनप्लस। OnePlus RT के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है।
यह भी पढ़ें- Redmi ने लॉन्च किया Note 11 4G स्मार्टफोन- 50MP कैमरा वाले इस फोन की ये है कीमत
हालांकि, भारत में अभी भी OnePlus 9RT का इंतजार करना होगा। फिलहाल ये चीन में लॉन्च हुआ है। जबकि टी वर्जन भारत में हर साल अक्टूर या फिर नवंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च होता है। एक टिस्टर ने बताया है कि वनप्लस आरटी जल्द ही दस्तक देगा, साथ ही इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। भारत में दस्तक देने वाले वेरियंट के स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हो चुके वेरियंट के ही समान हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गा है। साथ ही इसमें 6.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
इंडिया में यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी होगा। चीन में 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (करीब 38,800 रुपये) है। खबरों की माने तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपए बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कंपनी नए कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर होगा। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, इसकी बैटरी 4500mAh की होगी।