मोटोरोला अब जल्द ही भारत में Moto G51 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, Moto G51 को भारतीय बाजारों में दिसंबर में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में जी सीरीज में चार फोन लॉन्च किए गए थे जीसमें Moto G51 उन्ही में से एक है।
यह भी पढ़ें- OnePlus इस नाम से India में लॉन्च करेगा अपना अलगा Smartphone
एक रिपोर्ट में इसकी लॉन्च को लेकर खुलासा किया गया है। भारत में अगर यह फोना लॉन्च होता है तो यह देश का पहला स्नैपड्रैगन 480+ पावर्ड स्मार्टफोन होगा। Moto G51 को मोटोरोला ने पिछले हफ्ते अपनी G-सीरीज के स्मार्टफोन्स के हिस्से के रूप में पेश किया था। Moto G51 के साथ, कंपनी ने Moto G200, Moto G71, Moto G41 और Moto G31 को भी पेश किया। अभी के लिए, मोटोरोला फोन यूरोप, लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व के साथ-साथ एशिया के कुछ हिस्सों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटो जी51 की यूपी में कीमत 230 योरी यानी (करीब 19,500 रुपए) थी।
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनान्जा सेल में गजब का डिक्साउंट
Moto G51 5G 6.8-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट द्वारा संचालित है और 8GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। इसमें ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, 8 मेहापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैटरी की बात करें तो इसमें, 5000mAh की बैटरी है दी गई है जो 10W तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। भारत में इसकी कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि, यह लगभग 20,000 रुपए होगी।