अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। हिमाचल रोडवेज ने ड्राइवर के 332 पदों के लिए वैकेंसी निकाली। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://static।abhibus।com/ पर जाकर ऑनलाइन जानकारी देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2021 है। वहीं जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को हिमाचल बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए। हालांकि यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगी।
वह किसी भी बोर्ड से पढ़ा होना चाहिए। उन्हें भारी वाहन चलाने का 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके साथ-साथ आवेदक की लंबाई 160 सेंटीमीटर होना चाहिए।
परीक्षा का चार्ज
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आवेदन शुल्क के रूप में 300/- का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
बस ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म HRTC के मंडलीय व क्षेत्रीय कार्यलयों में जमा करना है।
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदकों को फॉर्म पर अपना फोन नंबर लिखना जरूरी है।
उम्मीदवार जिस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करेगा उसका प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट उसकी मंडलीय कार्यालय क्षेत्र में होगा।