Hindi News

indianarrative

CDS जनरल बिपिन रावत के शोक में डूबा पूरा हिंदुस्तान- अपने पार्थिव शरीर को आज लाया जाएगा दिल्ली

CDS जनरल बिपिन रावत और पत्नी का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन से इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। कल तमिलनाडु के कुन्नूर में दोपहर करीब 12बजकर 20मिनट पर CDS जनरल बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11जवान सवार थे। CDS बिपिन रावत और उनकी पत्ती का पार्थिव शरीर भारतीय सेना के जहाज से गुरुवार शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। उनका और पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में होगा।

यह भी पढ़ें- हेलीकाप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन चंद्र रावत की मौत, शोक में डूबी Indian Army

खबरों की माने तो जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11बजे से दोपहर 2बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज के छात्रों को संबोधित करने जा रहे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत सुबह 8:47बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे थे। सुलुर से उन्होंने वायुसेना के Mi-17V5हेलिकॉप्टर से करीब 11:48बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर दोपहर 12:22बजे क्रैश हुआ था।

यह भी पढ़ें- CDS Bipin Chandra Rawat का Mi-17V5 Helicopter कैसे हुआ क्रैश

इस दुर्घटना में जान गंवाने लोगों में ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं। अन्य कर्मियों में विंग कमांडर पी. एस. चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा शामिल थे।