Hindi News

indianarrative

CDS जरनल रावत का चौपर कैसे हुआ Crash, सामने आई चौंकाने वाली ये बड़ी वजह

courtesy google

तमिलनाडु के कुन्नूर में आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच पूरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी गई है। 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास वायुसेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई वाली जांच टीम सेविस्तार से जानकारी मांगी थी, कि आखिर किन हालात में ये हादसा हुआ था। इसकी हादसे की जांच टीम ने पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो सवालों में, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में खराब मौसम को चॉपर क्रैश की सबसे बड़ी वजह माना गया है। जांच टीम के मुताबिक एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के पायलट उस दिन विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे और क्रैश से ठीक 8 मिनट पहले उन्होंने कहा था कि वह हेलिकॉप्टर को लैंड करा रहे हैं। वह हेलिकॉप्टर को काफी नीचे उड़ा रहे थे। जमीन से करीब 500-600 मीटर की ऊंचाई पर उस दिन हेलिकॉप्टर के चारों ओर बादलों की मोटी परत थी और इससे दृश्यता कम हो गई थी। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान रेलवे लाइन को फॉलो करते हुए हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे। आखिरी कम्युनिकेशन क्रैश से 8 मिनट पहले रिकॉर्ड किया गया था।

यह भी पढ़ें- CDS Bipin Chandra Rawat का Mi-17V5 Helicopter कैसे हुआ क्रैश, Photos देख कांप उठेगी रूह

जांच रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी या नुकसान की आशंका सिरे से खारिज कर दी गई है। गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में जान गंवाने वाले 14 लोगों में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल थे। इस हादसे की जांच करते हुए टीम ने वायुसेना और थलसेना के संबंधित अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड किए। साथ ही उन स्थानीयों लोगों से भी बातचीत की, जो इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे। इसके अलावा उस मोबाइल फोन की जांच भी की गई, जिससे क्रैश से तुरंत पहले का वीडियो शूट किया गया था।