Hindi News

indianarrative

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो सवालों में, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो सवालों में, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया मोबाइल

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ? या कोई और कारण है इसकी जांच चल रही है। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए। लेकिन हेलिकॉप्टर का जो आखिरी वीडियो सामने आया था, उस पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन को जब्त करते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही उनसे यह भी सवाल किया है कि वे जंगल के उस इलाके में क्या कर रहे थे, जहां बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

पुलिस ने कहा कि केस की जांच के हिस्से के रूप में मोबाइल फोन लिया गया है। फोन के मालिक कोयंबटूर के वेडिंग फटाग्रफर जो हैं। वह 8 दिसंबर को दोस्तों के साथ नीलगिरि जिले के कट्टेरी इलाके में गए थे, हेलिकॉप्टर के गिरने से ठीक पहले इसका वीडियो बनाया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये जो उस दिन दोस्तों के साथ घने जंगल वाले इलाके में क्यों गए थे, जोकि जंगली जानवरों की आवाजाही की वजह से प्रतिबंधित इलाका है।

हादसे के अगले दिन इस हेलिकॉप्टर का क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया था, जिसमें हेलिकॉप्टर बेहद नीचे उड़ते हुए अचानक धुंध में गुम होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद विस्फोट की आवाज सुनाई देती है। इस वीडियो को बनाने वाला पुरुष व महिलाओं का एक समूह भी इसमें दिखाई देता है, जो जंगल में एक रेलवे ट्रैक पर खड़ा हुआ था। बाद में इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी सामने आई थी।

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई। सीडीएस वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया एक हेलिकॉप्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से पहले का है। इसमें हेलिकॉप्टर अच्छी तरह से उड़ता हुआ दिख रहा है। फिर अचानक से यह धुंध के गुबार में खो जाता है।