अजिंक्य रहाणे को लेकर कई सवाल चल रहे थे जो अब खत्म हो गए हैं, उनके खराब फॉर्म के चलते साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद भी वो इस दौरे पर जा रहे हैं जिसके बाद हर किसी का मुंह बंद हो गया। रहाणे ने जिस तरह से पिछले कई मुकाबलों में प्रदर्शन किया उसे देखकर लगता नहीं था कि उन्हें टीम में रखा जाएगा लेकिन उन्हें आखिरी मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें- T20 के बाद अब वनडे टीम के भी कप्तान बने रोहित शर्मा
पिछले 12टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 19से भी कम है। यही नहीं उनका टेस्ट करियर औसत भी 40से नीचे जा चुका है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा दिखाया है। खबरों की माने तो रहाणे को ये मैका राहुल द्रविड़ की चलते मिला है। द्रविड़ चाहते हैं कि वो रहाणे को एक और मौका दिया जाए। अगर रहाणे साउथ अफ्रीका में भी फ्लॉप रहे तो ये उनकी आखिरी सीरीज होगी। BCCI के एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर पीटीआी से कहा कि, रहाणे के टीम में बरकरार रखने की वजह ये भी है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय से रन नहीं बना रहे हैं। ये बिल्कुल सही नहीं होगा कि एक ही खिलाड़ी को बाहर किया जाए जबकि तीनों एक जैसी फॉर्म से जूझ रहे हैं। वैसे रहाणे के टीम में बने रहने की वजह शुभमन गिल की चोट भी है। गिल चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं और उन्हें वहां बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौका दिया जाना था। लेकिन गिल की चोट रहाणे के लिए आखिरी मौका बन गई है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टी में रहाणो ने जगह बना ली है लेकिन पहला मैच खेलना मुश्किल लग रहा है कि, खबरों की माने तो, उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मैदान पर उतारा जा सकता है। अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका में पुजारा पर भी नजरें होंगी। अगर उनका बल्ला भी नहीं चला तो मयंक अग्रवाल उनकी जगह नंबर 3पर खेलते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- BAN vs PAK: लांस नायक के बेटे से कांपे बांग्लादेश के खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।