Hindi News

indianarrative

BAN vs PAK: लांस नायक के बेटे से कांपे बांग्लादेश के खिलाड़ी, जीत के बेहद करीब पाकिस्तान

courtesy google

पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है। पांचवें दिन बुधवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 87 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान ने तहलका मचा दिया। साजिद खान ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 8 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2.80 की इकॉनमी से महज 42 रन दिए। यह टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज का चौथा बेस्ट फिगर है। आपको बता दें कि साजिद खान के पिता पाकिस्तान आर्मी में लांस नायक थे।

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के घर में फिर बजेगी शहनाई, तेजस्वी यादव की शादी हुई पक्की, हरियाणा की छोरी से करेंगे शादी 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 300/4 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। शफीक 25 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद आबिद अली 39 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तान ने 70 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। यहां से अजहर अली ने कप्तान बाबर आज के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। अजहर अली ने 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि बाबर ने 9 चौकों और 1 छक्कें की मदद से 76 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा, 34 फीसदी बढ़ गया मंहगाई भत्ता

टॉप-4 विकेट गिरने के बाद फवाद आलम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की। आलम 50 रन, जबकि रिजवान 53 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2, जबकि इबादत हुसैन और खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 87 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम महज 32 ओवर ही खेल सकी। टीम को खाता खुलते ही महमुदुल हसन जॉय (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद 46 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। आलम ये रहा कि साजिद खान के सामने 5 खिलाड़ी खाता भी ना खोल सके।