पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, असम पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत 300 से ज्यादा एसआई के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 9 दिसंबर 2021 है।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 306
जनरल कैटेगरी के लिए 126 सीटें,
ओबीसी या एमओबीसी की 83 सीटें,
एससी की 21 सीटें,
एसटी (एच) की 15 सीटें,
एसटी (पी) की 31 सीटें
ईड्ब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 30 सीटें रिजवर्ड हैं।
शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएट उम्मीदवार एसआई पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 26 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 14000- 60500 रुपये (पे बैंड नंबर 2) के साथ 8700/- ग्रेड पे रुपये और नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्तों के साथ वेतनमान मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकर स्टैंडर्ड टेस्ट या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और वाइवा वॉयस के आधार होगी।
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और पूरी तरह से ओएमआर आधारित होगी। 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा।