साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को एक ऐसे खिलाड़ी ने ज्वाइन किया है जिसकी वजह से राहुल द्रविड़ को बड़ी खुशखबरी मिली है इसके साथ ही भारतीय टीम की ताकत भी बढ़ी है। वैसे भी इन दिनों टीम इंडिया की त्रिमूर्ति माने जाने वाले तीन खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे इन तीनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से रन इन दिनों नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में अब टीम में इस खिलाड़ी के होने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में राहुल द्रविड़ की टेंशन थोड़ी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20 के बाद वनडे का भी कप्तान बनाए जाने पर सौरव गांगुली ने बताई वजह
टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर के लिए चुना गया बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर ताबड़तोड़ रन बना सकता है और अगर विराट, पुजारा जैसे बल्लेबाज फ्लॉप भी हुए तो टीम इसके बावजूद वापसी कर सकती है। और ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका ए दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी हैं।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई लेकिन हनुमा विहारी जरूर जीत गएय़ इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम से बाहर रखकर साउथ अफ्रीका भेजा गया था। जिसका मकसद था कि वो साउथ अफ्रीका की पिच और उसकी तेजी-उछाल को समझे। हनुमा विहारी ना सिर्फ समझे बल्कि उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाते हुए टीम इंडिया को ये दिखा दिया की वो सबसे अहम बल्लेबाज साबित होने वाले हैं।
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी के स्कोर की ओर ध्यान दे तों उन्होंने इंडिया-ए के लिए सबसे ज्यादा 227 रन बनाए। अपनी 5 पारियों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए, दो बार नाबाद रहे। उनकी बल्लेबाजी औसत 75 से भी ज्यादा रहा।