प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आने वाले हैं। 13 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद करीब 339 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनन्दी बेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे। इसके हाद शाम को रविदास घाट से राजघाट तक गंगा का विहार करेंगे। क्रूज पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और नौ प्रदेशों के उपमुख्यमंत्री भी होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद दाम के लोकार्पण के बाद मंदिर चौक में संत-महात्माओं व गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव, साध्वी ऋतंभरा समेत 500 से ज्यादा बड़े संत- महात्मा की विशेष मौजूदगी होगी। संबोधन के बाद पीएम संत-महात्माओं से मुलाकात करेंगे, धाम के एक-एक भवन की सुंदरता व गुणवत्ता निहारेंगे। वह मंदिर परिसर के इम्पोरियम में बाबा का भोग प्रसाद भी ग्रहण करेंगे।
बता दें कि, बनारस में विशेष रूप से गोदौलिया चौक और उसके आसपास मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों को 'दिव्य काशी, भव्य काशी' के नाम से हो रहे विशाल कार्यक्रम से पहले सजाया गया है। यहां के निवासी प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही घोषणा की थी कि काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद वाराणसी एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi के इस सपने को America करेगा पूरा
प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पहले दिन वब सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्जन-पूजन करने के बाद ललिता घाट पहुंचेंगे, वहां से बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद वह सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ गंगा आरती में शरीक होंगे। दूसरे दिन पीएम पीएम मोदी उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।