Who Is Harnaaz Sandhu: 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आज यानी सोमवार कि सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की कई। इस कॉम्पिटिशन में भारत की हरनाज कौर पहला मुकाम हासिल करके आज मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं। हरनाज से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था। भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है। फिटनेस और योग की शौकीन 21 साल की हरनाज ने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था। हरनाज संधू चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती है।
Chak de phatte India, says Harnaaz Sandhu after becoming Miss Universe 2021
Read @ANI Story | https://t.co/KCrZbSRWlk#MissUniverse #HarnaazSandhu #MissUniverse2021 pic.twitter.com/SuVl1z4y0v
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2021
हरनाज कौर संधू पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 की छात्रा हैं। हरनाज अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। हरनाज कौर की शुरुआती पढ़ाई सेक्टर-41 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में हुई। वह परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-78 में रहती हैं। एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वो बचपन से जज बनना चाहती थी, लेकिन स्कूल टाइम में एक्टिंग का शौक जागा। टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में होने वाले मंचन का हिस्सा बनी। एक्टिंग के शौक में ही हरनाज मिस फेमिना की प्रतियोगिता तक गई। उस समय खिताब पाने में नाकाम रही।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: 'पीली सरसों' के ये उपाय करेंगे मालामाल, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की
माडलिंग के साथ हरनाज पंजाबी फिल्मों में कर रही हैं। हरनाज ने वर्ष 2019 में मिस फेमिना में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थी। मिस फेमिना का हिस्सा रहने के बाद हरनाज ने पहले माडलिंग शुरू की थी। इसके बाद अभी वह पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय भी कर रही हैं। हरनाज इस समय दो फिल्में कर रही हैं। इनकी शूटिंग चल रही है जो कि मई-जून 2022 के बाद रिलीज होंगी। इसी साल उन्होंने सितंबर में मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया। हरनाज को यह ताज खुद एक्ट्रेस कृति सेनन ने पहनाया था।