विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच का विवाद क्रिकेट की गलियारों में छाया हुआ है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले विराट कोहली ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उससे बीसीसीआई के साथ उनके मतभेद सबके सामने आ गए। कोहली ने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के उस दावे को ही सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते थे कि विराट टी20 कप्तानी छोड़ें। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली में से किसके दावे सही है और कौन गलत दावा कर रहा है ?
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर फिर दोहराया गया इतिहास, आज जिस जगह पर खड़े है विराट, कभी वहां थे सौरव गांगुली
इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले फोटोग्राफर्स को फोटो नहीं खींचने के लिए कहते नजर आ रहे है। ऐसे में सबके मन में ये सवाल उठा कि ऐसा क्या हो गया कि टेस्ट कप्तान ने फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया? दरअसल विराट कोहली ने अपनी नहीं बल्कि बेटी वामिका की फोटो खींचने से मना किया। साउथ अफ्रीका जाने के लिए जब भारतीय कप्तान मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी थी।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: बड़ा काम है ये नीले रंग का फूल, घर में पौधा उगाने से होती है नोटों की बारिश, बढ़ता है व्यापार
विराट कोहली और अनुष्का जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी। तभी अचानक विराट कोहली ने उन्हें टोकते हुए कहा- 'बच्ची की तस्वीर मत खींचना।' विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद पर कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उनके सामने अपने इस फैसले का नजरिया रखा। मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया। मुझे एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।'