Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: बड़ा काम है ये नीले रंग का फूल, घर में पौधा उगाने से होती है नोटों की बारिश, बढ़ता है व्यापार

courtesy google

हर कोई अपने भविष्य के लिए जमा-पूंजी रखता है ताकि जरुरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी सेविंग्स नहीं हो पाती। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे है तो आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे। जिनका जिक्र वास्तु शास्त्र में भी है। पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए अपराजिता फूल ही काफी है। अपराजिता फूल मां लक्ष्मी को भी अति प्रिय है। चलिए आपको बताते है अपराजिता फूल के उपाय

जिन लोगों को आर्थिक तंगी लगी रहती है, उन्हें सोमवार या शनिवार के दिन किसी नदी में अपराजिता के 3 फूल प्रवाहित कर देने से आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। इस टोटके को लगातार तीन हफ्ते तक करना चाहिए।

मनचाही नौकरी के लिए अपराजिता के पांच फूल के साथ पांच टुकड़े फिटकरी के चढ़ाएं। अगले दिन अपराजिता के फूल को अपने पर्स में रख लें। इंटरव्यू में जाने से पहले इसे साथ में लेकर जाएं। ऐसा करने से सफलता मिलेगी।

शनिवार के दिन शनि देव को नीले अपराजिता के फूल की माला चढ़ाने से शनि देव खुश होते हैं। जिससे जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होती है। इसके अलावा जीवन में तरक्की और सुख-शांति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर नीले या उजले अपराजिता के फूल चढ़ाएं।

अगर शादी नहीं हो रही है या शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो किसी सुनसान जगह में मिट्टी में पांच अपराजिता के फूल दबा दें। जमीन खोदते समय लकड़ी की का इस्तेमाल करें। इस टोटके से शादी या वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर परेशानी से निजात मिल जाता है।

मनोकामना पूरी करने के लिए नीले अपराजिता की माला बनाकर देवी, भगवान विष्णु, और शिव को चढ़ाएं। ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा जोड़े जरुर करें इस पेड़ के बीज का इस्तेमाल, घर में गूंज उठेगी किलकारियां