अगर आप अच्छे फोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि ऑनलाइन नेटवर्किंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक के बाद एक सेल का एलान किया जा रहा है।, 16दिसंबर से शुरू हुई फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज के तहत मोबाइल, टैबलेट, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर जबरदस्त ऑफर्स पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही इस सेल में आप सैमसंग के एक लाख रुपए वाले स्मार्टफोन Galaxy Z Flip3 5G को सिर्फ 7,417रुपये में अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सस्ते में Samsung का 5G स्मार्टफोन चाहिए तो पढ़ें यह खबर- 1-2 हजार नहीं बल्कि इतने हजार का मिल रहा डिस्काउंट
Samsung Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1000जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में डुअल 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक वाइड कैमरा और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमर है। इसके साथ ही फोन में 12मेगापिक्सल सेंसर और 10मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है।
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर कोई डिस्काउंट नहीं बल्कि ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है जिसे आप सिर्फ 7,417रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 99,999रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 11फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 88,999रुपये हो जाती है। फोन को आप 7417में सिर्फ ईएमआई पर खरीद सकते हैं। फोन में नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया गया है। फोन खरीदने के एक महीने बाद आपको 7,417रुपये प्रति माह देने होंगे। चूंकि यह नो-कॉस्ट ईएमआई है, इसलिए आपको इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस या ब्याज नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किया 15 हजार रुपए से भी कम में 5G स्मार्टफोन- इतने मेगापिक्सल का है Camera
इसके अलावा भी इसपर कई और ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं को इसपर 4,100 रुपए पर 5 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा अन्य उपलब्ध प्रीपेड ऑफर्स के साथ, यदि आप किसी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो इसपर 7,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएघी। जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 77,899 रुपये हो जाएगी।