Hindi News

indianarrative

S-400 की तैनाती के साथ ही घुटनों पर आया चीन, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की निकलने लगीं चीखें

S-400 की तैनाती से ही घुटनों पर आया चीन!

भारत ने रूस से मिले एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को पंजाब सेक्टर में तैनात कर दिया है। एस-400 की तैनाती डुअल फ्रंट वॉर की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है। जैसे ही भारत ने पंजाब सेक्टर में एस-400 तैनात किया है वैसे ही चीन और पाकिस्तान की चीखें निकलनी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान तो एस-400 की तैनाती के बाद खुद को लुटा-पिटा महसूस कर रहा है। क्यों कि पाकिस्तान की सभी मिसाइलें इस डिफेंस सिस्टम की रेंज में हैं।

मतलब यह कि पाकिस्तान की ओर से होने वाले हवाई हमले की हवा भारत ने एस-400 की तैनाती के साथ ही निकाल दी है। बात रही चीन की तो, चीन के पास एस-400 है तो लेकिन वो पुराना सिस्टम है। भारत को मिला एस-400 नया और अपग्रेडेड सिस्टम है। इसका अर्थ यह हुआ कि एयर डिफेंस के मामले में भारत चीन से एक कदम आगे है। इन हालातों में चीन भी भारत पर हमला करने से पहले सौ बार सोचेगा।

चीन की कोशिश यही रहेगी कि किसी भी तरह भारत के साथ सैन्य मुकाबले से बचा जा सके। पंजाब में एस-400 की तैनाती के बाद चीन ने ऐसे ही संकेत देने शुरू कर दिए हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने सोमवार को कहा है कि चीन सैन्य टकराव टालने के लिए भारत के साथ डिप्लोमैटिक और मिलिट्री दोनों चैनलों से वार्ता कर रहा है।

भारत ने रूस से एस-400एयर डिफेंस सिस्टम के 5स्क्वॉड्रन 35000करोड़ रुपये में खरीदे है। भारत ने रूस से एस-500 एयर डिफेंस सिस्टम भी मांगा है। उम्मीद है कि यह सिस्टम भी अगले साल तक भारत को मिल जाएगा। एस-500 मिलने के बाद एशिया में भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य हो जाएगा। फिल्हाल एस-400सिस्टम दुश्मन के 36 हमलों को एक साथ 400किलोमीटर दूर आसमान में ही ढूंढ कर खत्म कर सकता है।  

एस-400मिसाइल डिफेंस सिस्टम में 4अलग-अलग मिसाइलें लगी हैं, जिससे दुश्मन के जहाज, बैलिस्टिक मिसाइल, AWACS जहाजों को 400किलोमीटर, 250किलोमीटर, मीडियम रेंज 120किलोमीटर और 40किलोमीटर की शॉर्ट रेंज पर तबाह किया जा सकता है।

यह रूसी मिसाइल सिस्‍टम एक साथ 36टारगेट पर निशाना लगा सकता है। इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। यह सिस्टम रूस द्वारा विकसित S-200मिसाइलों और S-300मिसाइलों का चौथा और ज्यादा मारक वाला वर्जन है।