उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की नई तारीख का ऐलान बुधवार को कर दिया गया। अब यूपी टीईटी की नई तारीख 23 जनवरी को तय की गई है। UPTET देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है और इस साल तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सरकार ने एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी। प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
UPTET 2021 Answer Key 27 जनवरी, 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 होगी। वहीं 25 फरवरी, 2022 को इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पेपर लीक की घटना के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई की थी।
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। पुराने से उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। 12 जनवरी 2021 से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सप्ताह में 4 दिन काम 3 दिन छुट्टी! नए श्रम कानून से सैलरी पर भी पड़ेगा असर, जानें कितनी देर करना होगा काम