Allahabad High Court on UP Assembly Elections 2022: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन अब दुनियाभर में तेजी से फैलने लगा है। अमेरिका और ब्रिटेन में तो इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच भारत में भी ओमीक्रॉन के केसेस में इजाफा होते जा रहा है जिसे देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और चुनाव आयोग से यूपी विभानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) टालने का अनुरोध किया है। साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों व सभाओं पर भी रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा है कि, ऐसा नहीं करने से तीसरी लहर के आने की संभावना बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Merry Christmas से पहले उत्तर प्रदेश में सख्त हुए नियम
हाईकोर्ट के जज शेखर यादव ने आग्रह करते हुए कहा है कि जान है तो जहान है। उन्होंने दुनिया और देश में फैलते नए वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए चुनावी सभाओं और रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, अगर रैलियों को नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से भी बदतर होंगे। यूपी चुनाव 1से 2महीने टाले जाएं। चुनावी रैलियों पर फौरन पाबंदी लगे। कोर्ट ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आग्रह किया।
प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट जज ने कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करे, क्योंकि जान है तो जहान है। इसके साथ ही न्यायाधीस यादव ने चुनाव आय़ोग से विधानसभा चुनावों के लिए किसी भी प्रकार की रैलियों और सभाओं पर रोक लगाने और राजनीतिक दलों को दूरदर्शन या समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
इधर मध्य प्रदेश सरकार ने पांच सप्ता बाद फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखतो हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने गुरुवार की शाम राज्य की जनता के नाम संदेश में बताया कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। प्रदेश में 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था।