Hindi News

indianarrative

Covid-19:लॉकडाउन फिर लग सकता है! पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए बुलाई हाई लेवल बैठक

Covid-19 के नए वेरिएंट को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई आज हाई लेवल बैठक

कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी इस वेरिएंट के मामले तेजी से मिलने लगे हैं जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश की कोविड​​​​-19 स्थिति पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक में इस नए वेरिएंट से निपटने को लेकर पीएम मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें- India के लिए खतरे की घंटी, तेजी से सामने आ रहे Omicorn के मामले

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन संक्रमण के 248 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमित लोगों में से 90 से अधिय या तो ठीक हो गए हैं या दूसरी जगह चले गए हैं। यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें- Symptoms of Omicron: शरीर में दिखे ये बदलाव तो हो जाए सावधान

देश में इस वक्त कोरोना वायरस के एक दिन में 6,317 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है। 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई। देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।