कोविड-19के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी इस वेरिएंट के मामले तेजी से मिलने लगे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा कई और राज्यों में इस नए वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से एक है उत्तर प्रदेश। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में क्रिसमस और नए साल के मौके पर सख्त नियमों का पालन करने का आदे दिया है।
यह भी पढ़ें- India के लिए खतरे की घंटी, तेजी से सामने आ रहे Omicorn के मामले
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन इस वक्त दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार चौकन्नी है और वो हर एक कदम उठा रही है जिसकी वहज से इस वेरिएंट को मात दिया जा सके। ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर लोग घरों से बाहर निकलते हैं और खूब पार्टी करते हैं, जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने क्रिसमस और नए साल साल के मौके पर सख्त नियमों का पाल करने के आदेश दिए हैं। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य में होने वाले कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत की आयोजित किए जाएंगे। क्योंकि कोरोना संक्रमण भी राज्य में तेजी से बढ़ रहा है और राज्य में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Symptoms of Omicron: शरीर में दिखे ये बदलाव तो हो जाए सावधान
कोरोना संक्रमण की नई लहर की आशंका में प्रशासन अल्रट पर है औऱ माना जा रहा है कि, अगर संक्रमण बढ़ता है तो क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लग सकता है। फिलहाल होने वाले कार्यक्रमों में प्रशासन ने सभी स्थानों पर एहतियात बरतने और प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ओमिक्रान के मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में नए साल की पार्टी और क्रिसमस कार्यक्रमों में बैन लग चुका है। वहीं अगर राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा होता है तो राज्य में योगी सरकार भी इसी तरह के फैसले ले सकती है।