Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के क्रिश्चियन लोगों के सवालों से मुंह छिपा रहा इमरान खान, केक पर Merry Christmas न लिखने पर हुआ विवाद

courtesy google

बेशक पाकिस्तान कितनी बार भी अपने गुणगान कर लें, लेकिन हकीकत सामने आ ही जाती है। अक्सर पाकिस्तान सभी धर्म को मानने की बात करता है, लेकिन इमरान खान के देश में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार होता है, ये आप इस मामले से समझ सकते है। पाकिस्तान के एक मशहूर बेकरी के कर्मचारी ने केक पर 'मैरी क्रिसमस' लिखने से साफ इनकार कर दिया। इस मामले से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि इमरान खान के मुल्क में अल्पसंख्यकों को कोई पसंद नहीं करता, न आवाम और न ही वहां सरकार।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: बजट पेश करने से पहले मोदी सरकार करेगी बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगी तगड़ा इजाफा!

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस बेकरी की खूब आलोचना हो रही है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो खुद का बचाव करने बेकरी चेन के मैनेजमेंट उतर आए और सफाई में कहा कि वो धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। जानकारी के मुताबिक, डीलेजिया बेकरी के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो ग्राहक सेलेसिया नसीम खान नामक महिला ग्राहक के फेसबुक पोस्ट में लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। नसीम खान ने आरोप लगाया था कि वह कराची के डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी की दुकान से केक लाई थीं लेकिन उसके कर्मचारी ने उसपर  'मेरी क्रिसमस' लिखने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर से बुरी शक्तियों को दूर भगाता है ये परिंदा, मात्र तस्वीर लगाने से खत्म हो जाता है पति-पत्नी के बीच की परेशानियां

आपको बता दें कि धर्म से जुड़े आहत कर देने वाले मामले अक्सर पाकिस्तान से सामने आते रहते है। इससे पहले हाल ही में कराची से हिंदू मंदिर पर हमला करने की खबर सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक कट्टरपंथियों ने इस बार नरियन पोरा हिंदू मंदिर पर हमला किया था। इस दौरान मां दूर्गा के मंदि‍र में तोड़फोड़ करने के साथ ही मां दूर्गा की मूर्ति के धड़ को तोड़ दिया गया। हिंदूओं को आहत करने के बाद अब ईसाईयों धर्म से जुड़ा ये मामला भी लोगों के बीच रोष पैदा कर रहा है। बेकरी के मैनेजमेंट ने सफाई में कहा कि ये हम आरोपी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। यह उसने व्यक्तिगत हैसियत से किया। इससे कंपनी की नीति का कोई लेना-देना नहीं है।