Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर से बुरी शक्तियों को दूर भगाता है ये परिंदा, मात्र तस्वीर लगाने से खत्म हो जाता है पति-पत्नी के बीच की परेशानियां

courtesy google

पति-पत्नी के बीच अनबन होना आम बात है, लेकिन चिंता का विषय तब बन जाता है, जब ये अनबन भयंकर लड़ाई का रूप ले लें। अगर आपकी शादीशुदा ज‍िंदगी में लड़ाई-झगड़े ज्यादा ही हो रहे तो इसके पीछे वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है। इन वास्तु दोष को मिटाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए है। इनमें से एक उपाय आज हम आपको बताएंगे। वास्तु शास्त्र में एक खास पर‍िंदे के बारे में बताया गया है, ज‍िसकी सिर्फ तस्‍वीर लगाने से ही शादीशुदा जिंदगी में चल रहा विवाद चुटकी में ही समाप्त हो जाएगा। इस परिंदे का नाम है 'तितली'

रंग-ब‍िरंगी त‍ितली आपके जीवन से गायब खुश‍ियों के रंग भरने के मामले में बेहद कारगर है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तितलियों की तस्वीर रखने से पॉजीट‍िव एनर्जी का संचार होता है। साथ ही घर-पर‍िवार में रहने वाले सभी सदस्‍यों की लाइफ में चल रही उठापटक भी कम होती है।

सम संख्याओं वाली तितलियों की तस्वीर लगाने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा। कहते हैं क‍ि इससे सभी के चेहरों पर हमेशा मुस्‍कुराहट रहती है।

शादीशुदा जिंदगी के अलावा अगर आपके बच्‍चों का पढ़ाई में मन न लगे तो बच्चों के स्‍टडी रूम में या फ‍िर वे जहां भी पढ़ाई करते हों, उस स्‍थान पर उनके ठीक सामने तितलियों की तस्वीर लगा दें। मान्‍यता है क‍ि इसे लगाने से बच्‍चों का मन बेकार की चीजों में लगने के बजाए पढ़ाई में लगने लगता है।

घर में त‍ित‍लियों की तस्‍वीर लगाने से सुख-शांति और समृद्धि आती हैं। इसके अलावा नौकरी-व्‍यवसाय में भी तरक्‍की के द्वार खुलते हैं। पत‍ि-पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ता है साथ ही एक-दूसरे के प्रत‍ि अगाध व‍िश्‍वास भी बनता है।

मान्‍यता के अनुसार त‍ितली की तस्वीर संबंधों में घनिष्ठता लाने का काम करती है। यही वजह है क‍ि इनकी तस्वीर सोने वाले कमरे में लगाना अत्‍यंत शुभ होता है। इससे नींद भी अच्‍छी आती है और सुबह जब आप आंख खोलते ही इन्‍हें देखते हैं तो इनके रंग-ब‍िरंगे रंग आपके जीवन में खुश‍ियों का रंग घोलने का कार्य करते हैं।