Hindi News

indianarrative

अब इन शहरों में भी होगी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री- देखें आपका शहर कौन सा है

अब इन शहरों में भी होगी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोग तेजी से बढ़ रहे हैं। जब भी कोई नही इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर लॉन्च हो रही है तो वोह उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कर रहे हैं। कुछ महीने पहले जब ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी तो सिर्फ 2 दोनों में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की। कंपनी ने दो स्कूटरे पेश किया है S1 और S1प्रो, दोनों की डिलीवरी इसी महीने की शुरुआत में 16 दिसंबर से शुरू हुई थी। बेंगलुरू और चेन्नई के बाद अब कंपनी दूसरी शहरों में भी बिक्री करेगी।

यह भी पढ़ें- Tata-Mahindra को पछाड़ खूब बिक रही है ये SUV कार

ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु और चेन्नई से अलग दूसरे राज्यों में भी अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए तैयार है। EV स्टार्टअप ने घोषणा की है कि S1 और S1Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब अगले सप्ताह से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम जैसे दूसरे शहरों में ग्राहकों के लिए डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे।

कीमत

ओला की एस वन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए है और एसवन प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। हालांकि, राज्यों सरकारों द्वारा दी जारी सब्सिडी मिलने पर ये सस्ती हो जाती है। माइलेज की बात करें तो ओला की S1 एक बार फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Mahindra अगले महीने लॉन्च करेगी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इस SUV का नया वर्जन

ओला ई-स्कूटर तीन राइड मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर के साथ आते हैं। इसमें एंड्रॉइड-आधारित ओएस के साथ एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, ऐप कंट्रोल, स्पीकर, चार्जिंग के लिए यूएसबी पॉइंट और एक बड़ी सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।