Hindi News

indianarrative

ग्रहों का ‘राजकुमार’ आज देगा शनि देव के घर में दस्तक, उनकी राशि में करेगा गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा असर

courtesy google

आज का दिन बेहद खास है। आज पौष मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर बुध राशि परिवर्तन कर रहे हैं। बुध ग्रह का राशि परिवर्तन कई मायनों में खास है। बुध जिस राशि में गोचर करेंगे, वह उनके मित्र यानि शनि देव की राशि मकर है और वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में ही विराजमान है। मकर राशि में बुध 6 मार्च 2022 तक रहने वाले हैं। बुध के गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों को भी प्रभावित करने जा रहा है। कुछ राशियों पर इसका प्रभाव विशेष होने जा रहा है। चलिए आपको बताते है बुध के प्रभाव-

मिथुन राशिफल- आपकी राशि के स्वामी बुध हैं। बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलों में शुभ फल लेकर आ रहा है। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।कार्यस्थल हो या घर अपने बड़ों का भूल से भी अपमान न करें। मन में कुछ नकारात्मक यदि आए तो बड़ों का साथ और उनका आशीर्वाद ऊर्जा प्रदान करेगा। रिसर्च से संबंधित काम करने वालों के लिए यह बुध का परिवर्तन लाभकारी है। धन की स्थिति अच्छी होगी, सेविंग होगी। प्लानिंग करके इन्वेस्टमेंट करना आपको लाभ दिलाने वाला होगा। सुख-सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

कन्या राशिफल- बुध का यह गोचर आत्मविश्वास प्रदान करने जा रहा है। इस गोचर काल में हर तरीके की चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होगी। किसी भी समस्या से मुंह नहीं मोड़ना है, बल्कि उसका डटकर सामना करना होगा। शिक्षा के लिए समय अच्छा है, जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस समय की गई मेहनत ही विजय दायिनी होगी। संतान की ओर से माता-पिता को लाभ होगा। धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी, यदि किसी को उधार धन दिया है तो उनसे धन प्राप्त हो सकता है। बड़े भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा।

मकर राशिफल- शनि आपकी राशि में विराजमान हैं। बुध और शनि की परम मित्रता है। बुध का राशि परिवर्तन आपके भीतर नए-नए विचारों का प्रादुर्भाव करने जा रहा है। प्लानिंग जबरदस्त रहेगी जिससे ऑफिस में आपकी तारीफ होगी। कार्य की प्लानिंग अच्छे परिणाम दे सकती है। आईटी, कमीशन एजेंट और कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े अवसर मिलेगे। आपकी तीव्र बुद्धि लाभ दिलाने वाली है। फैशन, कॉस्मेटिक और स्पोर्ट से संबंधित व्यापार में वृद्धि होगी। सौन्दर्य प्रसाधन का लाभ लेने का समय चल रहा है, जिन्हेंने बहुत दिनों से ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लिया है उन्हें अब करा लेना चाहिए।  विवाहित जीवन में पहले से जो समस्याएं चल रही थी उनमें कमी आएगी।