Hindi News

indianarrative

ओमिक्रॉन पर PM Modi की हाई लेवल मीटिंग से पहले सामने आई Good News, जानें कब नॉर्मल होगा वायरस

COURTESY GOOGLE

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। बैठक शाम के करीब 4 बजे होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने पिछले गुरुवार को बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की स्थिति का जायजा लिया था, जहां उन्होंने अधिकारियों से ओमिक्रॉन प्रसार के बीच उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा था। पीएम मोदी इस हाईलेवल मीटिंग से पहले एक गुड न्यूज सामने आई है।

यह भी पढ़ें- फ्रांस सरकार ने इस मस्जिद पर लगा दिया ताला, इमाम को किया निलंबित, जानें क्या है ये पूरा मामला

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया की है कि अगली साल अप्रैल तक पहले की तरह नॉर्मल लाइफ वापस शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा है कि अप्रैल तक कोविड -19 कमजोर होकर 'सामान्य सर्दी का एक और कारण' बन कर रह जाएगा। ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के प्रोफेसर पॉल हंटर ने आज सुबह बीबीसी से बात करते हुए ये गुड न्यूज सुनाई। उन्होंने कहा कि कोरोना को प्रभाव अगले कुछ महीनों में खत्म होने वाला है। ये बिल्कुल नॉर्मल वायरस और बीमारी की तरह हो जाएगा। ओमिक्रॉन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये नया वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कहीं ज्यादा संक्रामक है, लेकिन जोखिम के मामले में ये डेल्टा की तुलना में अब तक 50-70% कम है।

यह भी पढ़ें- ग्रहों का 'राजकुमार' आज देगा शनि देव के घर में दस्तक, उनकी राशि में करेगा गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में ओमिक्रॉन संस्करण के 653 मामलों की पहचान की है, जिनमें से 186 लोग ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 167 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले दर्ज किए गए। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत कुछ दिनों के भीतर कोविड -19 की वृद्धि दर में तेजी देख सकता है। रिपोर्ट ने तीसरी लहर की आशंका पर प्रकाश डाला है। रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ के हवाले से यह दावा किया गया है।