भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। ऋषभ पंत जहां भारत के लिए बतौर कीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले खिलाड़ी बन गए, तो शमी ने भी टेस्ट फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। ऋषभ पंत विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने। पंत ने अपने 26वें टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रिद्धिमान साहा ने 36 टेस्ट में पहले 100 शिकार किए थे।
A century of dismissals for @RishabhPant17 from behind the stumps in whites👏👏
He becomes the fastest Indian wicket-keeper to achieve this feat.#SAvIND pic.twitter.com/6pHpfnLDO1
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
यह भी पढ़ें- Kim Jong Un के सत्ता में 10 साल पूरे, उत्तराधिकारी के तौर पर इस महिला पर जताया भरोसा
ऋषभ पंत ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 24 साल की उम्र में बनाया है। ऋषभ पंत उत्तराखंड से आते हैं और हाल ही उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही यह नहीं पता है कि पंत विकेटकीपर हैं या गेंदबाज। मुख्यमंत्री धामी ने ऋषप पंत को इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया और लिखा- 'साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उत्तराखंड के सपूत और राज्य के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बनने पर हार्दिक बधाई।'
Adding another feather to his cap, #RishabhPant (@RishabhPant17) on Tuesday became the fastest Indian wicketkeeper to record 100 dismissals in the longest format of the game during the first Test against #SouthAfrica in Centurion.#INDvsSA pic.twitter.com/3sJjq55jax
— IANS Tweets (@ians_india) December 28, 2021
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट में बाकी सब बातें तो ठीक हैं। लेकिन उन्होंने पंत को 100 विकेट लेने की बधाई दी है, जबकि पंत गेंदबाज नहीं, विकेटकीपर हैं। पंत, धोनी के बाद भारत के लिए सबसे कम टेस्ट में 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में किरण मोरे का नाम आता है। उन्होंने 39 टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया था। इसके बाद नयन मोंगिया और और सैयद किरमानी हैं। मोंगिया ने 100 शिकार के लिए 41 टेस्ट लिए। वहीं, किरमानी ने यह उपलब्धि 42वें टेस्ट में हासिल की थी। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने 22 टेस्ट में विकेटों के पीछे 100 शिकार करने की उपलब्धि हासिल की है।