Hindi News

indianarrative

भारत की सरजमीं पर ही भारत को हराने की चाहत लेकर बैठे David Warner, रिटायरमेंट से पहले का बताया सपना

courtesy google

एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड को 3-0 से हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के स्‍टार सलामी डेविड वार्नर जोश में आ गए है। वार्नर की चाहत अब भारत की सरजमीं पर भारत को हराने की है। अगले साल कंगारुओं को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत भारत का दौरा करना है। कुछ दिनों पहले स्‍टीव स्मिथ ने भी भारत को भारत में टेस्‍ट सीरीज हराने की इच्‍छा जताई थी। डेविड वार्नर ने कहा- 'टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज औश्र भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें- राजेश खन्ना को राजनीति में लेकर आए थे पूर्व पीएम राजीव गांधी, लालकृष्ण आडवाणी को दी कड़ी टक्कर, शत्रुघ्न सिन्हा को हराया

डेविड वॉर्नर ने कहा- 'वॉर्नर बीते टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जिताया था। इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने कहा- 'हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसा करना चाहेंगे। इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे।' इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी को मिलेंगे 2 लाख से ज्यादा का एरियर! जल्द मोदी सरकार करेंगे बड़ा फैसला

अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे। लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है। उन्होंने कहा- 'जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं फॉर्म में हूं। नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है।'