एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार सलामी डेविड वार्नर जोश में आ गए है। वार्नर की चाहत अब भारत की सरजमीं पर भारत को हराने की है। अगले साल कंगारुओं को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत का दौरा करना है। कुछ दिनों पहले स्टीव स्मिथ ने भी भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराने की इच्छा जताई थी। डेविड वार्नर ने कहा- 'टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज औश्र भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहता हूं।'
डेविड वॉर्नर ने कहा- 'वॉर्नर बीते टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जिताया था। इंटरव्यू में डेविड वार्नर ने कहा- 'हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसा करना चाहेंगे। इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे।' इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके।
अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे। लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है। उन्होंने कहा- 'जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं फॉर्म में हूं। नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है।'