Hindi News

indianarrative

Rajesh Khanna को राजनीति में लेकर आए थे पूर्व पीएम राजीव गांधी, लालकृष्ण आडवाणी को दी थी कड़ी टक्कर

courtesy google

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज 79वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनके एनिवर्सरी पर ट्विंकल खन्ना ने अपने पापा राजेश खन्ना को याद किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दिल की भावनाओं को व्यक्त किया है। ट्विंकल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह काफी छोटी नजर आ रहा है। तस्वीर में वो अपने पापा के गालों में किस करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा उपहार थीं, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर दुनिया में सबसे पहले कदम रखा था। एक छोटा तारा आकाशगंगा में सबसे बड़े तारे को देख रहा है। यह हमारा दिन एक साथ है, अभी और हमेशा के लिए।'

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ऐसी तस्वीरें कभी नहीं देखी होगी, स्टेशन के बाहर मीलों लंबी लगी कतार

राजेश खन्ना फिल्मों में जिस भी किरदार को करते थे वह पर्दे पर इतना वास्तिवक दिखता था कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो जाता था। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, फिल्मों में कदम रखने के बाद उनके अंकल के.के तलवार ने उनका नाम बदलकर राजेश खन्ना कर दिया था। अभिनय के अलावा राजेश खन्ना ने राजनीति में भी अपने अभिनय का दम दिखाया था। वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में भी आए। कांग्रेस की तरफ से कुछ चुनाव भी उन्होंने लड़े। जीते भी और हारे भी।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी ने घटाया अपना भाव, जानें दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत?

लालकृष्ण आडवाणी को उन्होंने चुनाव में कड़ी टक्कर दी और शत्रुघ्न सिन्हा को हराया भी। बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उन्हें प्यार से 'काका' कहकर पुकारने लगी। राजेश खन्ना ने साल 1969 से 1971 तक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में की थीं। राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से की थी। निर्माता-निर्देशक राजेश खन्ना के घर के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते थे। वह मुंह मांगे दाम चुकाकर 'काका' को साइन करना चाहते थे। एक बार पाइल्स के ऑपरेशन के चलते राजेश खन्ना को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro की ऐसी तस्वीरें कभी नहीं देखी होगी, स्टेशन के बाहर 1 किमी लंबी कतार, मिनी Lockdown जैसे हालात

भर्ती होने के चलते वह कहीं नहीं जा सकते थे। उस समय अस्पताल में उनके इर्द-गिर्द के कमरे निर्माताओं ने बुक कर लिए थे ताकि मौका मिलते ही वह राजेश को अपनी फिल्मों की कहानी सुना सकें। लड़कियों के बीच राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय हुए। लड़कियों ने उन्हें खून से खत लिखे। उनकी फोटो से शादी तक कर ली। कई लड़कियां उनका फोटो तकिये के नीचे रखकर सोती थी।