आतंकियों को पाल पोस कर बड़ा करने वाला पाकिस्तान अब इन्हीं आतंकियों के वजह से परेशान है। पाकिस्तान ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस आतंक को वह सींच रहा है एक दिन वही उसके पर काटेगा। दरअसल, पाकिस्तान में इन दिनों आतंकी हमले तेज हो गए हैं। और गुरुवार रात बलूचिस्तान सूबे के दारुल हुकूमत क्वेटा में गुरुवार रात एक बम धमाके से पूरा पाकिस्तान दहल उठा है।
पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, क्वेटा में गुरुवार की रात एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की हुई मौत और 15 अन्य ज़ख्मी#Pakistan #Blast #Quettablast #Quetta pic.twitter.com/18bzvnMrh2
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) December 31, 2021
क्वेटा ब्लास्ट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 दूसरे ज़ख्मी हो गए। यहां के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के पास खड़ी एक कार के पास हुआ। जिन्ना रोड क्वेटा के प्रमुख मार्गों में से एक है और खरीदारी के लिए काफी मशहूर और सबसे मसरूफ मकाम है। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक इस ब्लास्ट में घयलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही यह धमाका इतना तेज था कि इसे विस्फोट होते ही आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए। इसकी जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन पाकिस्तान के इसी इलाके में इस्लामिक स्टेट और तालिबान काफी एक्टिव है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से किसी एक ने यह धमाका किया है।
#Quettablast से दहला पूरा पाकिस्तान, पिछले से कुछ सालों से तालिबान और आईएस काफी एक्टिव है। इससे पहले भी कई धमाके कर चुका है।#Pakistan #Blast #Quettablast #Quetta pic.twitter.com/x0ZXeLsxYB
— इंडिया नैरेटिव (@NarrativeHindi) December 31, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाका एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस के जरिए किया गया था। लूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने घटना के बाद वहां पहुंच कर मरने वालों और घायलों के प्रति गम का इज़हार किया है। वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस घटना को आतंकवाद का विभत्स कृत्य करार देते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिये जाने की बात कही है। काबिले ज़िक्र है कि अफगानिस्तान सीमा से सटा हुआ यह प्रांत पिछले कुछ सालों में तालिबान और आईएस के प्रभाव के कारण बम धमाकों का अहम गढ़ बना है।
यह भी पढ़ें- टीटीपी का 'तालिबान प्रेम' बन रहा पाकिस्तान के लिए खतरा, इमरान खान की उड़ रही नीदें