इंसान दिन रात मेहनत करता है, ताकि उसे बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलने की जरुरत न पड़े। बुढ़ापे में अपने जीवन को सरल बनाने के लिए पेंशन योजना ही एकमात्र रास्ता है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप हर महीने 10000 रुपए पेंशन पा सकते है। ये योजना है 'अटल पेंशन स्कीम'… ये एक सरकारी योजना है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है और पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है। 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है।
यह भी पढ़ें- फ्री में छत पर लगवाएं Solar Panels और बिजली बिल के झंझट से पाएं राहत! जानें मोदी सरकार की ये खास स्कीम
इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मासिक पेंशन मिल सकती है। ये एक सुरक्षित निवेश है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह से ये योजना अच्छी प्रॉफिट वाली योजना है। 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, जिससे उन्हें 60 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से हर महीने 10,000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
यह भी पढ़ें- IND-PAK के बीच मैच में हुई जब सबसे बड़ी 'महाभारत', बीच मैदान में खिलाड़ियों ने छोड़े कड़वे शब्दों के बाण!
अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, अपने अपने APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपए का योगदान कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपए अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे। गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपए मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी। इस स्कीम से जो शख्स जुड़ा है, उसकी अगर असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान भी है। अगर अटल पेंशन योजना से जुड़े शख्स की मृत्यु होती है तो उसकी पत्नी को पेंशन मिलने का प्रावधान है। वहीं अगर पत्नी की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।