Hindi News

indianarrative

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: PM Modi ने बच्चों से कहा- बढ़ गई आपकी जिम्मेदारी, हताश नहीं बल्कि प्रेरणा लेना है

PM Modi ने बच्चों से कहा- बढ़ गई आपकी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) विजेताओं से बातचीत की। उन्होंने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान पीएण मोदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुरस्कारों के साथ बच्चों को जिम्मेदारी भी मिली है। हर किसी की उनसे अपेक्षा बढ़ गई है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं लेने के लिए कहा है। इसके बदले उन्होंने प्रेरणा लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें- दुश्मनी के बाद अब दुनिया भारत-पाकिस्तान की देखेगी दोस्ती- इतिहास में पहली बार साथ करने जा रहे ये काम

'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' के मौके पर बच्चों के साथ उनके माता-पिता और संबंधित जिलों के डीएम भी मौजूद रहे। इस साल कुल 29 बच्‍चों को राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार-2022 के लिए चुना गया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 32 था। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि, आप सबको इन पुरस्कारों के लिए बधाई। आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे भी है। मैं देश की सभी बेटियों को भी बधाई देता हूं। शुभकामनाएं देता हूं। आपके माता-पिता और टीचर्स को भी विशेष बधाई। मोदी ने बच्चों से कहा कि पुरस्कारों के साथ आपको जिम्मेदारी भी मिली है। हर किसी की आपसे अपेक्षा भी बढ़ गई है। आपको दबाव नहीं लेना है। इनसे प्रेरणा लेनी है।

यह भी पढ़ें- LoC पर आतंकियों को वर्दी बांट रहा पाकिस्तान, चीन देगा बड़े हमले को अंजाम, अलर्ट पर भारतीय जवान

बता दें कि, भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक मेडल, एक लाख रुपये कैश और सर्टिफिकेट दिया गया।