Hindi News

indianarrative

एक Pakistani समेत कश्मीर में 5 आतंकियों का सफाया, जाहिद वानी भी मारा गया, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

पाकिस्तानी समेत 4 आतंकी मार गिराए

दो दिन पहले गांदरबल में चीनी हथियारों के साथ आतंकियों को पकड़ने की सफलता के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा और बडगाम पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जेएम से जुड़े थे। एनकाउंटर में मारे गए पांच आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) कमांडर जाहिद वानी भी था। स्थानीय स्तर पर आतंकवाद में आ रही कमी से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने आतंकियों को घाटी में भेजना शुरू कर दिया है।

 कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। दोनों तरफ से लगभग 12घंटे तक मुठभेड़ चली और पांच आतंकियों को मारा गया। मुठभेड़ों में मारे गए सभी आतंकी बड़े स्तर पर साजिश में शामिल थे लेकिन सबसे बड़ी सफलता जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी का मारा जाना है। यह पूछे जाने पर कि कड़ी सुरक्षा और सेंसर युक्त फेंसिंग के बाद भी पाकिस्तानी आतंकी कैसे स्थानीय आबादी में घुस जाते हैं। इस पर आईजी ने कहा कि नदी-नालों और संकरे दर्रों से कई बार ये लोग घुसपैठ में कामयाब हो जाते हैं और स्थानीय आबादी में घुलमिल जाते हैं।

आईजी विजय सिंह के मुताबिक सुरक्षाबलों के पास सीमा पर लांचिंग पैड पर मौजूद आतंकियों की जानकारी है। जैसे ही कोई हरकत होती है तो उसकी जानकारी मिल जाती है लेकिन लगभग हू-ब-हू भाषा बोली होने के कारण बिलों में घुस जाते हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर और जैश के पांच आतंकवादी पिछले 12घंटों में दो मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है।

आईजी विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकी बडगाम में और चारपुलवामा जिले के नायरा इलाके में मारे गए। आतंकियों को मारे जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया तो उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। तलाशी जारी है।

बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। पुलिस ने कहा कि बडगाम में मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56राइफल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पाकिस्तानी नागरिक की शिनाख्त हो गई है सुरक्षाकारणों से उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। शीघ्र ही मीडिया के सामने उसकी पहचान लाई जाएगी।