Hindi News

indianarrative

बजट से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्‍स तेजी से पहुंचा 800 पार

courtesy google

कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी। बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेज बने हुए हैं। एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है। इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है।

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है। बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक की बढ़त के साथ 58,672.86 अंक पर खुला। लेकिन अब सेंसेक्स 800.62 अंकों की बढ़त के साथ 58,593.79 और निफ्टी 189.60 अंकों की तेजी के साथ 17,529.45 पर है। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है। सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था। जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है।