अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने एंट्री मार ली है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब आज दूसरा सेमीफाइनल है, जिसमें भारत 5वीं बार खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले वॉर्म अप मुकाबले में हराया था। उसी प्रदर्शन को आज दोहराकर वो फाइनल में जगह बना सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी, खिताबी जंग में उसका सामना इंग्लैंड से होगा।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने किया हैरान करने वाला खुलासा, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने मेरे साथ किया ऐसा बर्ताव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के परफॉर्मेन्स और आंकड़े दोनों जबर्दस्त हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमें अब तक 36 बार वनडे खेल चुकी हैं जिसमें, 22 बार भारत की जीत हुई है और 14 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट इंडीज में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 4 भारत जीता है और सिर्फ एक ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
ICC के इस टूर्नामेंट में आज 8वीं बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले खेले 7 मुकाबलों में 5 बार बाजी भारत के नाम रही है। ऑस्ट्रेलिया के नाम सिर्फ 2 ही जीत लगी है। इससे भी अहम बात यह कि भारत ऑस्ट्रेलिया से अब तक किसी भी टूर्नामेंट का सेमीफाइन नहीं हारा है। वहीं, 2020 के बाद दोनों टीमों की दूसरी टक्कर होगी। इससे पहले खेला गया वनडे भारत के ही नाम रहा।
यह भी पढ़ें- अफगानी राशिद के आगे पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम की गिल्ली फेल, एक झटके में कर दिया आउट
टीम इंडिया इस वक्त पूरे फॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए तैयार है। टीम के खिलाड़ी कोरोना से उबर चुके हैं। इसके अलावा हरनूर सिंह का बेस्ट आना भी अभी बाकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप में शतक जड़ा था। ऐसे में माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में उनकी भूमिका अहम हो सकती है।