Hindi News

indianarrative

अफगानी राशिद के आगे पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम की गिल्ली फेल, एक झटके में कर दिया आउट

courtesy google

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का जलवा देखने को मिल रहा है। लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम की गिल्लियां एक झटके में बिखेर दीं। दरअसल, कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान हुआ। पारी के 15वें ओवर में राशिद के हाथों में गेंद थी। 41 रन बनाकर खेल रहे बाबर के सामने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली जिसे बाबर अच्छी तरह पढ़ नहीं पाए।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च विंग के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सलेक्शन?

सामने वाले घुटने को पिच पर टिकाकर उन्होंने गेंद को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वो गच्चा खा गए और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। इसके साथ ही उनकी पारी का अंत हो गया। राशिद खान ने एक बार फिर वो काम कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। राशिद खान के स्पेल का ये चौथा ओवर था। बाबर ने 33 गेंद में 41 रन की पारी खेली और इस दौरान 5 चौके जड़े। बाबर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 122 रन था। उनके आउट होने के बाद टीम 20 ओवर में 170 रन तक पहुंच सकी। राशिद ने मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया लेकिन वो मैच का सबसे अहम और बहुमूल्य विकेट था।

यह भी पढ़ें- फरवरी में 5 ग्रह मिलकर बना रहे घातक महासंयोग, लेकिन इन तीन राशि वालों पर नहीं आएगी जरा भी आंच

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा था लेकिन वो उस मुकाबले में भी राशिद खान का शिकार बने थे।अंत में लाहौर कलंदर्स ने फखर जमां की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से कराची किंग्स को मात देकर सीजन में पहली जीत दर्ज की। वहीं बाबर आजम की टीम की लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा।