Hindi News

indianarrative

सपा महिला उम्मीदवार ने ‘ओले-ओले’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख अखिलेश यादव भी हो जाएंगे हैरान!

courtesy google

उत्‍तर प्रदेश की राठ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी सहेलियों के साथ डांस करती नजर आ रही है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में चंद्रवती फिल्म 1996 में रिलीज हुई 'तू चोर मैं सिपाही' का गाना 'ओले-ओले' पर डांस करती नजर आ रही है। आप भी देखें ये वीडियो-

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से बरस रहे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था। गयादीन अनुरागी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद एसपी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। दो दिन तक चले समाजवादी पार्टी में चले हंगामा के बीच अखिलेश यादव ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदल दिया और चन्द्रवती वर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया। चंद्रावती वर्मा, गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी है और हैदराबाद में जिम ट्रेनर रहीं हैं। गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से चंद्रावती वर्मा ने स्नातक किया था।

यह भी पढ़ें- वहीदा रहमान ने सरेआम अमिताभ बच्चन को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर दी थी चेतावनी, जानें ये पूरा किस्सा

खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेश ट्रेनर बन गईं। कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली। चंद्रावती वर्मा ने 2022 में हेमेन्द्र राजपूत से विवाह किया था। हेमन्त राजपूत भी जिम ट्रेनर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रावती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं। उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी। चंद्रावती वर्मा ने जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत प्रेम विवाह किया है। हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्यार हो गया था। पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रावती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया। 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था।