Hindi News

indianarrative

Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से बरस रहे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

courtesy google

दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं से मौसम का मिजाज ही बदला। एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। आज सुबह कई इलाकों में हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने 3फरवरी को 'येलो' अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। 4 फरवरी को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतर इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। हालांकि, सूरज की तपिश बढ़ने के बाद मौसम साफ हो जाएगा। हल्की धूप के साथ तेज हवाएं ठंड को बढ़ा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- वहीदा रहमान ने सरेआम अमिताभ बच्चन को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर दी थी चेतावनी, जानें ये पूरा किस्सा

वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबाा,स्पीति, कुल्लु, शिमला समेत सभी ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मौसम विभाग प्रमुख सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बर्फबारी का समय लंबा है। आने वाले 48 घंटे काफी ठंडा होगा।  इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी बर्फबारी और भारी बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। इसके कारण दोनों राज्यों में 3फरवरी को आरेंज अलर्ट और उत्तराखंड में 4 फरवरी को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन में आए 55%अंक तो रेलवे देगा आपको नौकरी, इस पते पर डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंच जाएं आप

उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, संभल, मिलक, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, खुर्जा जैसे इलाकों में बारिश होगी। इसके अलावा, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बरौत, दौराला , बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। हालांकि, बिहार के पटना में आज बारिश नहीं होगी, लेकिन शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।