Hindi News

indianarrative

दिल्ली एनसीआर, जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों में भूकंप के झटके, पाकिस्तान रहा केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

courtesy google

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार की सुबह 9.49 बजे ये झटके महसूस किए गए। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। वहीं पाकिस्तान में 5.7 तीव्रता के भूकंप की खबर है।

भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में इस्लामाबाद से करीब 189 किलोमीटर दूरी पर था। यह जगह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर पर हिंदुकुश की पहाड़ियों के नजदीक है।

भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।