भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। इस कड़ी में अब हुंडई की क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
दरअसल, मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में इस साल कई गाड़ियां दस्तक देने वाली हैं। इसमें से तीन ऐसी एसयूवी वाहनें हैं जिनका क्रेज बढ़ते जा रहा है। एक लिक हुई रिपोर्ट की माने तो इनका टक्कर क्रेटा से होने वाला है। होंडा को लेकर खबर आ रही है कि वह एक मिड साइज एसयूवी कार को भारत में लाने जा रही है। हालांकि, इसे लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है।
कहा जा रहा है कि, होंडा की इस मिड साइज एसयूवी कार को आरएस कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। इसमें शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया जाएगा। भारतीय बाजार में होंडा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जारी कर सकती है। इसके अलावा मारुति सुजुकी और टोयोटा मिलकर एक एक मिड साइज एसयूवी कार भारत के लिए तैयार कर रहे हैं। यह कार दोनों ब्रांड मिलकर लॉन्च करेंगे। अब तक लीक्स रिपोर्टस के मुताबिक, इस कार में टोयोटा के डीएनजीए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है।
इस वक्तम भारतीय मार्केट में, मारूती की ब्रेजा धमाल मचा रही है। इसके सात ही महिंद्रा की XUV700 हाल ही में लॉन्च हुई है जिसकी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रही है। इस एसयूवी कार के लिए लंबी वेटिंग पीरियड भी चल रही है। हालांकि, होंडा जो अपनी एसयूवी कार ला रही है उसकी टक्कर सिर्फ क्रेटा से ही नहीं बल्कि, कई और एसयूवी वाहनों से होगी जिसमें ये भी शामिल हैं।