महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उनसे लगभग आठ घंटे पूछताछ की जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया। नवाब मलिक पर मुंबई अंडरवर्ल्ड, दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े होने का आरोप है। मीडिया में आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि, दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के साथ लैंड डील्स में मलिक शामिल थे। ईडी की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें अरेस्ट करना पड़ा।
इससे पहले ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारियां की थीं और इसी केस में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में ले लिया था। मलिक को मेडिकल चेकअप के लिए जे.जे अस्पताल लाया गया है। यहां से फिर उन्हें अदालत में हाजिर किया जाएगा। खबरों की माने तो ईडी ने कुछ दिनों पहले ठाणे जेल से दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की जिसमें उसने नवाब मलिक का नाम लिया। उसी के बाद मलिक के काले कारनामों के चिट्ठे खुलने लगें।
बता दें कि, आज (बुधवार, 23 फरवरी) सुबह ED के अधिकारी CISF के जवानों संग मुंबई के कुर्ला स्थित नूर मंजिल स्थित नवाब मलिक के निवास पर पहुंचे और उनसे थोड़ी देर बातचीत कर पूछताछ के लिए चलने को कहा। नवाब मलिक थोड़ी देर तक उनसे बातचीत करते रहे फिर तैयार हो कर उनके साथ ईडी कार्यालय के लिए निकल गए। उनके साथ उनके बेटे अमीर मलिक थे। सुबह 7:47 बजे नवाब मलिक ईडी कार्यालय पहुंचे। पौने आठ बजे से तीन बजकर पांच मिनट तक ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और फिर अरेस्ट कर लिया।