धर्मशाला में श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया लेकिन टीम इंडिया को इतना बड़ा झटका लगा है जिससे उबरने में काफी समय लग सकता है। टीम मैनेजमेंट को टीम का बैटिंग ऑर्डर भी फिर से तैयार करना पड़ेगा। दरअसल, श्रीलंका के तेजगेंदबाज लाहिरू की एक बाउंसर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के हेलमेट से टकराई और जख्मी हो गए। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा और अगले ही ओवर में आउट हो गए। खेल खत्म होने के बाद ईशान किशन को अस्पताल ले जाया गया। ईशान किशन की इंजरी की सीरियस जानते हुए एडमिट कर लिया।
ईशान किशन को कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एडमिट होने के बाद उनके चोट का स्कैन किया गया और फिर बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कराया गया है। कुमारा की बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर लगी, जिसके कारण गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। ईशान के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को भी उसी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। चंडीमल भी दूसरे टी20मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है।
भारतीय पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन चोटिल हो गए। दरअसल 3.2ओवर में लाहिरू ने 146किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक तेज बाउंसर फेंकी। जो ईशान के सिर पर लगी। गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वही बैठ गए थे और फिर फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। इसके बाद ईशान बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए। हालांकि वो अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और छठे ओवर की पहली ही गेंद पर लाहिरू ने उन्हें आउट कर दिया। लाहिरू की गेंद पर शनाका ने मिड ऑन पर उनका आसान सा कैच लपका।
बीसीसीआई सोर्सेज के मुताबिक इंजरी के कारण ईशान किशन का तीसरे और सीरीज के आखिरी मैच में ईशान किशन का खेलना संदिग्ध है। ईशान किशन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते रहे हैं। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के बाद एक और विकल्प ऋतुराज गायकबाड़ पर भी विचार कर सकता है।