टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20सीरीज में 2-0की बढ़त हासिल की हुई है और अब आखिरी मुकाबले में जीत के साथ क्लीन स्वीप के लिए पूरी तरह से तैयार है। धर्मशाला में मैच शुरू हो चुका है और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कप्तान रोहित शर्मा का ये 125वां टी20मैच है और इसके साथ ही वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर चुकी भारतीय टीम ने आखिरी मैच में कई बदलाव करते हुए अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4बदलाव किए हैं। इशान किशन चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। इनकी जगह कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है।
इशान किशन की जगह आज के मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर श्रेयस की जगह बरकरार है, जबकि दीपक हुड्डा को चौथे नंबर पर रखा गया है।
भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका का प्लेइंग इलेवन
दासुन शानका (कप्तान), पथुम निसांका, चरित असालंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जनित लियानगे, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो और दानुष्का गुणतिलका।