पाकिस्तान के पेशावर में नमाज के दौरान इमाम बरगाह मस्जिद के अंदर बलास्ट होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेशावर के सीसीपीओ मुताबिक, कोचा रिसालदार स्थित इमामबाड़ में पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि हमलावरों ने दो पुलिस गार्डों को गोली मार दी और जल्द ही विस्फोटक के साथ परिसर में घुस गए। यह संभवतः इमामबाड़े में एक आत्मघाती हमला था।
Once again India is doing terrorism's in #Peshawar Pakistan.
India 🇮🇳 has threatened NZ and now they have threatening Australian cricketer's family not to tour Pakistan. Otherwise they will kill her husband. pic.twitter.com/eu3KuzB39k
— سدرہ کنول (@SidrraKanwal) March 4, 2022
घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक पुलिस वैन के पास भी विस्फोट हुआ था। इसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए थे। क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड पर यह हमला हुआ था।
Bomb Blast in Jamia Mosque, Qissa Khani Bazar during Friday Parayer.
Its Heart breaking. Many injured.
May Allah keep everyone safe.
So India is invading again actively. #Peshawar#BREAKING pic.twitter.com/pJAesMFe67— Amna Chaudhry (@amnachaudhry01) March 4, 2022
यह भी पढ़ें- अमेरिका के इस खतरनाक बयान से हिल उठा रूस, बाइडेन के सांसद बोला- 'पुतिन को मार दो'
खुफिया सूचना के अनुसार, धमाके में दो से ढाई किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। उप महानिरीक्षक, ऑपरेशन्स फिदा हुसैन ने मीडिया को बताया था कि बुधवार शाम करीब सात बजे तब जोरदार धमाका हुआ तो इलाके में सिटी पुलिस थाने की एक पुलिस मोबाइल वैन मौजूद थी। उन्होंने बताया था- 'हम नहीं जानते कि विस्फोट कैसे हुआ, लेकिन विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। तीन लोगों की मौत हो गई और पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।'