Hindi News

indianarrative

PM Modi की दुनियाभर में हो रही वाहवाही तो इमरान खान को हुई जलन, बांग्लादेश-नेपाल बोले- ‘लाखों में एक हैं भारत के प्रधानमंत्री’

Courtesy Google

भारत 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारतीय समेत पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी यूक्रेन से सुरक्षित निकाल रहा है। बांग्लादेश हो या नेपाल हो या फिर पाकिस्तान हो, भारत कई देशों की ऑपरेशन गंगा के तहत मदद कर रहा है और उन्हें युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाल रहा है। इसी कड़ी में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने 9 बांग्लादेशी छात्रों को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से शुक्रिया कहा है। शेख हसीना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें- Putin के आगे Zelensky ने टेके घुटने, बोले- 'छोड़ दी NATO में शामिल होने की जिद्द, अब तो रूकवा दो ये जंग!'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाल और ट्यूनेशिया के छात्रों को भी बचाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के महोत्तरी जिल के रोशन झा को भी भारतीय अधिकारियों ने सुरक्षित निकाला था। रोशन ने इसके लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया था। बाद में काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी ने सूचित किया था कि भारत सरकार पोलैंड के रास्ते सात और नेपाली नागरिकों को निकाल रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक ने भी भारत सरकार की जमकर तारीफ की है।

 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: काली शक्तियों को घर से भगाता है ये सफेद पाउडर, चुटकी भर के इस्तेमाल से दूर होता है वास्तु दोष

 

आसमा शफीक यूक्रेन की राजधानी कीव युद्धग्रस्त इलाके में फंस गई थी। जब आसमा को भारतीय दूतावास से लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों का बारे में पता चला तो उसने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया। भारतीय दूतावास ने आसमा को भी अन्य भारतीयों के साथ यूक्रेन से सुरक्षित निकाला। आसमा ने पीएम मोदी और भारतीय दूतावास का आभार माना। आसमा ने कहा-  'मेरा नाम आसमा शफीक है। मैं कीव में स्थित भारतीय दूतावास की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें हरसंभव मदद की। हम यहां बहुत कठिन परिस्थिति में फंस गए थे। मैं भारत के प्रधानमंत्री की भी शुक्रगुजार हूं कि उनकी बदौलत हम यहां से निकल पाए, मदद करने के लिए लिए आपका धन्यवाद। भारतीय दूतावास की बदौलत हम घर सुरक्षित जा रहे हैं। थैंक्यू।'