Hindi News

indianarrative

Indian Oil ने यहां एक झटके में बढ़ाई कीमत, पेट्रोल 50 रुपए, डीजल 75 रुपए हुआ महंगा

Indian Oil ने यहां एक झटके में बढ़ाई कीमत

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कच्चे तेल पर भी इसका असर देख रहा है और अभी दो दिन पहले 9 मार्ट 2022 तक क्रूड ऑयल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था। हालांकि, अब एक बार फिर से क्रूड ऑयल नीचे गिर गया है और 108 डॉलर हो गया है। इस बीच एक देश में इंडियन ऑयल ने एक झटके में पेट्रोल के दामों में 50 रुपए की वृद्धि और डीजल 75 रुपए महंगा कर दिया है।

दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित सब्सिडरी ने देश के लोगों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं। बढ़े हुए दाम शुक्रवार से प्रभाव में आ गए हैं। एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने ईंधन के दाम बढ़ाए हैं। लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है।

एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा है कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है। तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, तेल की अंतरारष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ा है। ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा।