पाकिस्तान से आईईडी धमाके की खबर सामने आ रही है, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई है और 6 लोग जख्मी हो गए है। जिनका इलाज कंबाइंड सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में चल रहा है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये धमाका सुरक्षा बलों के काफिले के पास हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाका उस स्थान पर हुआ, जहां कुछ मिनट पहले ही राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मारे गए सभी सैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स के सदस्य थे।
Pakistani FC soldier lost his life in IED blast in South Waziristan. #Pakistan https://t.co/mAibn2ZfRI
— FJ (@Natsecjeff) March 15, 2022
जांच में पता चला है कि जिस जगह राष्ट्रपति कार्यक्रम में आए थे, वहां से 800 मीटर दूर करीब 25 मिनट बाद धमाका हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान स्थित ब्रांच इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोवींस (आईएसकेपी) ने ली है। इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा कि उसके एक लड़ाके ने खुद को बम से उड़ा लिया। ऐसा कहा जाता है कि इसके आतंकी पड़ोसी देश अफगानिस्तान में मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री कुद्दुस बिजेंजो ने विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह वार्षिक उत्सव और प्रांत में शांति भंग करने का एक प्रयास था। और ऐसी साजिशों को विफल किया जाएगा।
IED blast in Pakistan. 4 Pakistan Personnel had lost their lives & about 15 injured.
BLA is on 🔥🔥.
— Ankur🇮🇳™ (@unapologeticAnk) March 15, 2022