हाल ही में पाकिस्तान का मिसाइल डर जहन से गया ही नहीं है, कि अब भारतीय विमान के इमरजेंसी लैंडिंग से पाकिस्तान थर्रा उठा है। दरअसल, कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट दिल्ली से दोहा के लिए जा रही थी, जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। कतर एयरवेज ने बताया कि उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड से धुंआ निकलने का संकेत मिला, जिसके कारण इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। कराची में इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार दिया गया।
Doha-based #QatarAirways (@qatarairways) flight from Delhi to Doha made an emergency landing in #Karachi, #Pakistan.
Accordingly, the Qatar Airways flight QR579 was diverted to Karachi after it declared an emergency due to the indication of smoke detected in the cargo hold. IANS pic.twitter.com/05kbJpYHPO
— Janta Ka Reporter (@JantaKaReporter) March 21, 2022
मामले को लेकर विमान कम्पनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। अपने बयान में विमान कम्पनी ने बताया कि फ्लाइट कराची में सुरक्षित उतर गया है, जहां आपात सेवाएं उसकी जांच कर रही हैं। सभी यात्रा सुरक्षित हैं। यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए फ्लाइट से उतारने का काम किया गया। कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। विमान कम्पनी की ओर से कहा गया है कि हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता कंपनी की ओर से की जाएगी।
Today, Qatar Airways Airbus A350 flight QR579 from Delhi to Doha made a safe landing at Karachi Airport at 5:45 AM (local time) after cockpit crew received indication of smoke/fire in aircraft cargo/baggage hold.https://t.co/t0Wh5jkCkw pic.twitter.com/3GIrSUqwrD
— Pakistan Aviation News 🇵🇰 (@avpak3) March 21, 2022
कतर एयरवेज ने कहा कि 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रहे फ्लाइट नंबर क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं यात्री रमेश रालिया ट्वीट के जरिए बताया- 'कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।'