Hindi News

indianarrative

Women’s World Cup 2022: हिंदुस्तानी छोरियों ने बांग्लादेश को चटाई धूल, भारत ने 110 रनों से दी शिकस्त

Courtesy Google

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने तीसरी जीत हासिल की। भारत और बांग्लादेश के बीच 22वां लीग मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत को जीत मिली। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया अब तीसरे स्थान पर आ गई है। आखिरी सफलता भारत को झूलन गोस्वामी ने दिलाई। उन्होंने ऋतु मोनी को 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया और इसी के साथ बांग्लादेश की पारी 119 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में किए जाएंगे भर्ती, जानें कौन सी बीमारी से है पीड़ित?

बांग्लादेश की टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से धराशायी हो गया। भारत से मिले 230 रन के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने 104 रन पर 9 विकेट खो दिए। स्नेह राणा ने चौथी विकेट चटकाई और भारत को 9वीं सफलता दिलाई। उन्होंने नाहिदा अख्तर को चलता किया। इस मैच में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया ने 230 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 110 रन से हार गई। इसी के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया। हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी दो और मैच खेलेगी, लेकिन अब टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने लगाया Modi पर गंभीर आरोप, बोले-  'OIC मीटिंग को रूकवाना चाहते थे भारत के पीएम, लेकिन रहे नाकाम'

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पांच गेंद के अंदर भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। भारत ने मंधाना, शेफाली और मिताली का विकेट गंवाया। स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन चार गेंद के अंदर दोनों ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज गोल्डन डक पर आउट हुईं। मिताली का विकेट ऋतु मोनी के खाते में गया। इसके बाद यास्तिका भाटिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वे कौर रन आउट हो गईं। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे।